संत करीब नगरः जिले के धौराहरा गांव के लोग जलभराव से परेशान हैं. आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए. यहां समस्या समाधान के लिए प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. मांगें पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी.
नाला बनवाने की मांग
जिले के खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के धौराहरा गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसके समाधान की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर नाला निर्माण ना करवाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से गांव में नाला निर्माण नहीं कराया जा रहा है. इससे गांव की गलियों में गंदा पानी बह रहा है. गंदा पानी बहने से संक्रमित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
बीमारियां फैलने का खतरा
गांव निवासी सत्येंद्र ने बताया कि धौराहरा गांव की हरिजन बस्ती के दक्षिण में एक व्यक्ति के खेत के बगल से नाली द्वारा पानी का निकास होता था. लेकिन उस पानी को रोक दिया गया जिसके कारण पूरे हरिजन बस्ती में जाने वाली मेन रोड पर गंदी नाली का पानी व कचरा फैला हुआ है. गंदा पानी लगने से संक्रमित बीमारियां फैलने का भी खतरा लगातार बना हुआ है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जल निकासी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. ग्राम प्रधान द्वारा भी इस समस्या को नहीं सुना जा रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.