संतकबीरनगर : जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई राव गांव में महिला और उसके चार वर्षीय मासूम बेटे का शव कमरे में पाया गया. आशंका है कि महिला ने बच्चे के साथ खुदकुशी की है. सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस इस घटना के कई पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला और उसके बेटे की मौत कैसे हुई. यह आत्महत्या है या किसी ने उन्हें मार दिया.
पति ने दरवाजा खोला तो रह गया सन्न
सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के गुलहरिया राजा गांव निवासी किरन निषाद की शादी 5 वर्ष पूर्व संतकबीर नगर के गगनई राव गांव में जामवंत के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम विज्ञानतु रखा गया. बेटा अभी चार साल का था. सोमवार सुबह मां-बेटे का शव उनके कमरे में मिला. बताते हैं कि रविवार की रात किरण बेटे विज्ञानतु को लेकर कमरे में सोने चली गई. सुबह करीब 6 बजे के पति जामवंत ने जब दरवाजा खोला तो बेटा विज्ञानतु व पत्नी किरन लटका मिला. यह देख जामवंत ने शोर मयाचा. जिसके बाद घरवालों के साथ स्थानीय ग्रामीण जुट गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर मेहदावल सीओ अम्बरीष सिंह भदौरिया व प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल विजय कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों ने जांच-पड़ताल के बाद महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पहली पत्नी की मौत के बाद की थी शादी
बताते हैं कि जामवंत की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. पांच वर्ष पहले उसने किरण से शादी की थी . शादी के 5 वर्ष बाद यह घटना हुई, जिससे स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं बनी हैं. यह भी कहा जा रहा है कि बच्चे का गला घोंटने के बाद महिला ने आत्महत्या की. इस पर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य उठाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि महिला के शरीर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान हैं. लेकिन छानबीन में जानकारी मिली है कि किसी वाहन से टकराने के कारण बच्चे के शरीर पर निशान आए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : झगड़े के बाद नशेड़ी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या