संत कबीर नगर: जिले में गुरुवार को कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया. महिला थाने पहुंचकर रोटरी क्लब और स्काउट गाइड के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर पुलिसकर्मियों का सम्मान किया और सुरक्षा किट का भी वितरण किया.
पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित
रोटरी क्लब ने गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों का सम्मान किया. रोटरी क्लब और स्काउट गाइड के बच्चे गाजे-बाजे के साथ महिला थाने पहुंचे और थाने की इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह और पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया.
मास्क का किया वितरण
रोटरी क्लब ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. रोटरी क्लब पदाधिकारी राम कुमार सिंह ने कहा कि महिला थाने की इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह अपनी टीम के साथ निरंतर कोरोना योद्धा का काम कर रही हैं, जिसके चलते उन्हें सम्मानित किया गया है.