संतकबीर नगर: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान 12 मई को होना है. जिसको लेकर काफी दिनों से राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी थीं. जिले के विभिन्न इलाकों में जन सभाओं के माध्यम से स्टार प्रचारकों ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. आज जिले में कांग्रेस की आखरी रैली के बाद चुनाव प्रचार थम गया. संत कबीर नगर पहुंची कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव के लिए लोगों से वोट की अपील की. साथ ही योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी पर हमलावर दिखीं प्रियंका गांधी...
- संत कबीर नगर जिले के जूनियर हाई स्कूल ग्राउंड में आज कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने प्रियंका गांधी पहुंची. जहां उन्होंने मोदी और योगी सरकार की नीतियों पर जमकर तंज कसा.
- प्रियंका ने कहा कि आज गांव के लोग छुट्टा पशुओं से परेशान हैं, योगी सरकार ने पशु आश्रय केंद्र बनाने के कई दावे किए थे लेकिन कहीं कोई काम नहीं हुआ.
- चुनाव आते ही योगी पशुओं को जेल में डालने की बात करते हैं जबकि भ्रष्टाचार करके कितने लोग लंदन भाग गए तो सरकार उनका कुछ नहीं कर सकी.
- मोदी सरकार चुनाव आते ही नाराज किसान को मनाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना लेकर आ जाती है, लेकिन मेरे हिसाब से यह सबसे बड़ा किसान अपमान योजना है.
- मोदी सरकार ने लोगों से वादा किया था कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह हम 5 साल में करके दिखाएंगे लेकिन सरकार आज तक अपने एक वादे को भी पूरा नहीं कर सकी है.
- नोटबंदी,जीएसटी जैसे फैसलों की वजह से इस देश में लाखों लोगों की नौकरियां छिन चुकी हैं और लोग बेरोजगार घूम रहे हैं.
- अपने संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी विपक्ष पर खूब हमलावर रहीं.
- प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव के पक्ष में लोगों से वोट देकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की, इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका का उत्साह बढ़ाया.