संत कबीर नगर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मां-बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो मां-बेटी छत की कुंडी में लटकी पड़ी थीं. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- अपना दल विधायक आरके वर्मा ने अनुप्रिया पटेल को नेता मानने से किया इनकार
मृतक का पति डायल 112 कुशीनगर में तैनात है. अभी तक मां-बेटी किस वजह से आत्महत्या की. इसका पता नहीं चल पाया है. अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.