संत कबीर नगर : जिले के असनहरा गांव के लोग आजादी के बाद से अभी तक बांस के बने पुल से यात्रा करने को मजबूर थे. जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जल सत्याग्रह भी किया था. ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर सदर विधायक जय चौबे की पहल पर ग्रामीणों को पक्के पुल की सौगात मिली है.
खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने इस पुल के मुद्दे को विधानसभा में भी बेबाकी से उठाया था. सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने पुल का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
विधायक ने निभाया अपना कर्तव्य
- मामला संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लॉक में स्थित असनाहरा गांव का है.
- ग्रामीण बांस के बने पुल के सहारे नदी को पार कर आते-जाते थे.
- कई ग्रामीणों की इस बांस के पुल से नदी में गिरने से मौत भी हो चुकी थी.
- इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन करते हुए जल सत्याग्रह किया था.
- ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से चलाया था.
- सदर विधायक जय चौबे की पहल पर अब इस गांव के लोगों को पक्के पुल की सौगात मिली है.
- मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण ने पुल का शिलान्यास करते हुए पुल की नींव रखी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार