संतकबीरनगर: जनपद में विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने रैली निकालकर भिक्षाटन करते हुए विद्यालय खोले जाने की मांग की. इस दौरान प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों ने सड़कों पर कटोरा लेकर लोगों से भिक्षा मांगते हुए अनोखा प्रदर्शन किया. मांगे पूरी न होने पर राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ वृहद आंदोलन की चेतावनी दी.
बीएसए कार्यालय पहुंचे प्रबंधक
बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है, जहां कोविड-19 को लेकर कक्षा एक से लेकर आठ तक की सभी विद्यालय बंद हैं. विद्यालय बंद होने से प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसे लेकर राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधकों ने बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर भिक्षा मांगते हुए अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे शहर में रैली निकालकर प्रबंधकों ने दुकानदारों से भी भिक्षा मांगते हुए विरोध जताया. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने विद्यालय खोले जाने की मांग की.
भुखमरी के कगार पर आए विद्यालय प्रबंधक
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि सरकार कोविड-19 का बहाना बनाते हुए विद्यालय को खोलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा अन्य आयोजन बिना किसी रोक-टोक के किये जा रहे हैं. विद्यालय बंद रहने के कारण प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
जिसके चलते प्रबंधकों का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है. जिला अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं देती है तो राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ वृहद आंदोलन करने पर बाध्य होगा.