ETV Bharat / state

बेड के अभाव में भाजपा नेता की अस्पताल के गेट पर मौत - बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक

यूपी के संत कबीर नगर स्थित जिला अस्पताल को कोविड L-2 अस्पताल बनाया गया है. शुक्रवार को यहां बेड के अभाव में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक ने अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया.

मृतक के परिजन.
मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:32 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सभी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से भर चुके हैं. ऐसे में मरीजों को समय पर बेड और उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हो रही हैं. ताजा मामला जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां शुक्रवार को बेड के अभाव में कोविड के L2 अस्पताल के गेट पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक ने दम तोड़ दिया.

जानें पूरा मामला
जिले का L-2 अस्पताल सिर्फ खानापूर्ति के लिए खोला गया है. यहां पर न तो कोई बेड है और न ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था है. इलाज के अभाव में मरीज तड़प-तड़प कर मरने के लिए मजबूर हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे थे. उस समय तक एंबुलेंस में ऑक्सीजन थी, लेकिन अस्पताल में बेड नहीं मिलने के चलते कुछ देर बाद अब्दुल हक ने गेट पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि वह घंटों से अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन, किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वह बीते 2 घंटे से जिला अस्पताल में मौजूद हैं, लेकिन यहां भी कुछ नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें- यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज

क्या बोली जिलाधिकारी

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. मयूर प्लांट लगातार जिले में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है. कोविड हॉस्पिटल में 24 घंटे बिजली की सप्लाई भी हो रही है. अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की भी कोई कमी नहीं है. लगातार व्यवस्थाओं जायजा लिया जा रहा है. किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं होने पाएगी.

संत कबीर नगर: जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सभी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से भर चुके हैं. ऐसे में मरीजों को समय पर बेड और उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हो रही हैं. ताजा मामला जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां शुक्रवार को बेड के अभाव में कोविड के L2 अस्पताल के गेट पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक ने दम तोड़ दिया.

जानें पूरा मामला
जिले का L-2 अस्पताल सिर्फ खानापूर्ति के लिए खोला गया है. यहां पर न तो कोई बेड है और न ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था है. इलाज के अभाव में मरीज तड़प-तड़प कर मरने के लिए मजबूर हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे थे. उस समय तक एंबुलेंस में ऑक्सीजन थी, लेकिन अस्पताल में बेड नहीं मिलने के चलते कुछ देर बाद अब्दुल हक ने गेट पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि वह घंटों से अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन, किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वह बीते 2 घंटे से जिला अस्पताल में मौजूद हैं, लेकिन यहां भी कुछ नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें- यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज

क्या बोली जिलाधिकारी

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. मयूर प्लांट लगातार जिले में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है. कोविड हॉस्पिटल में 24 घंटे बिजली की सप्लाई भी हो रही है. अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की भी कोई कमी नहीं है. लगातार व्यवस्थाओं जायजा लिया जा रहा है. किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं होने पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.