संतकबीर नगर : जिले में कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ सपा का दामन थाम लिया. सपा कार्यालय पहुंचे पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सपा का दामन थाम लिया है. अब सपा-बसपा गठबंधन के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार करेंगे.
टिकट न मिलने से नाराज थे कांग्रेस के पूर्व सांसद
- कांग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र यादव टिकट न मिलने से कई दिनों से नाराज चल रहे थे.
- सुरेंद्र यादव ने शुक्रवार को सपा कार्यालय पहुंचकर सपा पार्टी को ज्वॉइन किया.
- सपा का दामन थामने के बाद पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि आखिरी वक्त में उनका टिकट काटकर सपा के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव को टिकट दे दिया है.
- 50 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के बाद उनको टिकट नहीं दिया गया.
- उन्होंने बातचीत में बताया कि अब वह सपा-बसपा गठबंधन में प्रचार-प्रसार कर प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.
कांग्रेस पार्टी ने मेरा टिकट काटकर दल-बदलू को टिकट दे दिया है. इससे मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. इसी वजह से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर सपा पार्टी को ज्वॉइन किया.
-सुरेंद्र यादव, पूर्व सांसद, कांग्रेस