संत कबीर नगर: जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एआरटीओ और पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में यूपी के संत कबीर नगर जिले में एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों में पंपलेट भी बांटे.
ट्रैफिक नियमों का पालन करें वाहन चालक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों में एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने पंपलेट बांटा. एआरटीओ अनंजय सिंह ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि वे कभी भी नशे में वाहन न चलाएं. लोगों को जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे दोपहिया वाहन से सफर करते समय हेलमेट का प्रयोग करें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का भली-भांति पालन करें, ताकि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.