संत कबीर नगर: जिले में कर्ज चुकाने के लिए आशुतोष कुमार त्रिपाठी नाम के युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली और परिवार वालों से 2 लाख की फिरौती की मांग की. इसकी शिकायत परिवार वालों ने पुलिस से की. वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि अपहरण का षडयंत्र किसी और ने नहीं बल्कि खुद आशुतोष त्रिपाठी ने ही रची था. वहीं पुलिस ने बस्ती जिले के हरैया से युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को देर शाम एक युवक के अपहरण की सूचना मिली थी. सरोली गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने अपने पुत्र आशुतोष कुमार त्रिपाठी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया था कि उनके मोबाइल पर बेटे (आशुतोष कुमार त्रिपाठी) के अपहरण और 2 लाख की फिरौती मांगी जा रही है. हरकत में आई पुलिस की टीम ने सर्विलांस सेल के माध्यम से युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया. तो युवक के मोबाइल का लोकेशन बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र में दिखा.
मामले में कार्रवाई करते स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र से आशुतोष त्रिपाठी को पकड़ा गया. इस दौरान पता चला कि कर्ज चुकाने के लिए आशुतोष ने खुद ही अपने अपहरण का षडयंत्र रचा था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस टीम गठित की गई थी. जांच में पता चला कि युवक ने खुद ही अपने अपहरण का षडयंत्र रचा था और परिवार वालों से फिरौती की रकम मांगी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर: मंदिर विवाद में बुजुर्ग की मौत, चार घायल