संतकबीर नगर: छठें चरण में संतकबीर नगर लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं की रैलियां अब यहां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन से बसपा उम्मीदवार भीष्म शंकर कुशल तिवारी के पक्ष में जनता से वोट मांगा. इस दौरान अखिलेश ने प्रदेश में सांडों के आंतक को लेकर सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
गठबंंधन प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
- दरअसल, 12 मई को छठें चरण में संतकबीर नगर लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
- मतदान से पहले विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा संतकबीर नगर में लगने लगा है.
- जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली बाग में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
- गठबंधन की जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.
- यहां उन्होंने बसपा उम्मीदवार भीष्म शंकर कुशल तिवारी के पक्ष में जनता से वोट मांगा.
गठबंधन से डर गई है बीजेपी
- जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
- अखिलेश ने कहा कि बीजेपी नफरत की नींव पर खड़ी पार्टी है.
- 2014 में जनता से किए गए वादे को बीजेपी भूल चुकी है.
- बीजेपी की नींव को गठबंधन ने हिलाकर रख दिया है.
- अखिलेश ने कहा कि अब तक जितने भी चरणों के मतदान हुए हैं, उसमें गठबंधन की लहर दिखाई दी है.
- इसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी की आवाज बंद हो गई है.
- जनसभा में अखिलेश ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
- अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में सांडों का आतंक, इसकी जिम्मेदारी सीएम योगी को लेनी चाहिए.
- जनसभा में अखिलेश ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
योगी सरकार में आम आदमी से लेकर जानवर तक सब परेशान हैं. मैं यहां मौजूद मीडियाकर्मियों से पूछना चाहता हूं कि जानवर की वजह से अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? इसके लिए अगर सरकार जिम्मेदार है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर मुकदमा होना चाहिए.
-अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री