संतकबीरनगर: लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को जिले में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले को पहले ही रेड जोन में रखा गया है.
जिले के धनघटा और बखीरा से 6 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बखीरा में दो और धनघटा में 4 कोरोना मरीज पाए जाने पर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. यह सभी मरीज मुबई से लौटे थे. डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया है. जिले में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.