भदोही: भदोही दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड (Fire In Bhadohi Durga Puja Pandal) में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 16 हो गयी. दुर्गा पंडाल औराई में झूलसे लोगों की मरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने के कारण इलाज करा रहे लोग भी दहशत में हैं.
दरअसल 2 अक्टूबर को भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के नरथुआ में स्थित पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई थी. इस कांड में बड़ी संख्या में पंडाल देखने आए लोग झुलस गए थे. इनमें ज्यादातर संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. आग लगने का कारण हाइलोजन लाइट की तपिश को बताया गया था, जिसके कारण पंडाल ने आग पकड़ ली थी.
जब घटना हुई थी उस दौरान पंडाल में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. इसलिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. रविवार को 16 वर्षीय प्रियल और 17 वर्षीय प्रीति नाम की लड़कियों की भी दम तोड़ दिया था. दोनों का इलाज औराई अस्पताल के बर्न विभाग में चल रहा था.