संभल: रविवार को संभल में युवक की हत्या (Youth murder in Sambhal) का मामला सामने आया. यहां रुपयों के लेनदेन के चलते दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला. युवक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
युवक की पीट-पीटकर हत्या का पूरा मामला संभल जिले की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेमरटोला नई बस्ती का है. यहां रविवार की रात्रि 20 वर्षीय टिंकू की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि टिंकू मोहल्ले के ही ठेकेदार धनेंद्र के साथ सहालग का काम करता था. वहीं मोहल्ले के तीन सगे भाई भी साथ में सहालग के दौरान साथ में काम करते थे.
टिंकू का तीनों भाइयों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चला रहा था. इसी बात को लेकर रविवार की रात उनके बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और दबंग भाइयों ने टिंकू पर जमकर घूंसे बरसाए. इससे वह अचेत होकर नाले में गिर गया. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में पड़े टिंकू को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की मौत के कारण परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने टिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही टिंकू की मां सूरजमुखी की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों राजा, गौरव और विक्रम के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और तफ्तीश शुरू की. चंदौसी सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि FIR दर्ज हो चुकी है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.(up news in hindi)
ये भी पढ़ें- 17 साल के लड़के से ब्याह करने पहुंची दो बच्चों की मां