संभलः जिले में पुलिस ने एक महिला को बरामद किया है, जिसे खरीदकर जिले में लाया गया है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. महिला ने बताया कि उसके रिश्ते के चाचा ने 40 हजार रुपये में बेच दिया. मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः जुटेंगे हजारों युवा, जलाएंगे 'नशे और अश्लीलता' की होली
ये है पूरा मामला
पीड़ित महिला थाना सहतवार जनपद बलिया की रहने वाली है. महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने बाहर गया है. उसके पति की गैरमौजूदगी में उसके रिश्ते का चाचा है 19 मार्च 2021 को उसके पास गया और झांसा देकर कहने लगा कि मैं तुझे तेरे पति के पास लेकर चलता हूं. महिला उसके विश्वास में आ गई और अपने साथ अपने तीन बच्चों को लेकर चल दी. आरोपी संजय यादव महिला और उसके बच्चों को उसके पति के पास ना ले जाकर ग्राम नवाबपुरा थाना फैजगं, जनपद बदायूं में नेम सिंह यादव के घर ले आया. महिला ने कहा भी कि मुझे मेरे पति के पास लेकर चलो तो वह टालने लगा. आरोप है कि इसके बाद आरोपी संजय, नेम सिंह व वेदपाल महिला से कहकर कि तुझे तेरे पति के पास छोड़कर आते हैं, चंदौसी बेहतरी फाटक के पास होटल पर ले आए. यहां पर संजय ने वेदपाल व नेम सिंह से 40 हजार रुपये लेकर महिला को नेम सिंह व वेदपाल को बेच दिया. पीड़ित महिला का कहना है कि दो-तीन दिन कमरे में बंद रखकर उसके साथ मारपीट भी हुई है. अब महिला अपने घर बलिया जाना चाहती है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.