ETV Bharat / state

MP Shafiqur Rahman Burke बोले- देश को आज मायावती की जरूरत, वह एक शख्सियत हैं

संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बीएसपी पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क
सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:55 PM IST

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले

संभलः समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने मायावती के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि मायावती ने कौम के लिए काम किया है. वह एक शख्सियत हैं. उनकी देश को जरूरत है. मुस्लिम होने के नाते वह मायावती के साथ हैं. इनके बयान हमेशा काफी सुर्खियां बटोरते हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, मायावती के इस ऐलान के बाद संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मायावती ने जमकर काम किया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी पर जुल्म ज्यादती रोकने के लिए उनकी जरूरत है. वहीं, सांसद ने बताया कि 2009 में वे भी बसपा से चुनाव लड़कर जीते थे जबकि उस समय लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हार गई थी.

सपा सांसद खुले मन से मायावती की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि मायावती ने बिरादरी के लिए खूब काम किया है. वह एक शख्सियत हैं. आज देश को मायावती की जरूरत है. ओबीसी के साथ जुल्म ज्यादती रोकने के लिए आज मायावती ही जरूरत बन गई हैं. सपा सांसद ने कहा कि बहैसियत मुसलमान होने के नाते वह मायावती के साथ हैं.

सपा में रहते सांसद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तारीफ को सपा मुखिया अखिलेश यादव कितना पसंद करते हैं. वहीं, सांसद के इस बयान के कोई दूसरे मायने तो नहीं हैं. जिसमें संभल में सपा से लड़ने को मुलायम सिंह यादव के परिवार के किसी व्यक्ति के आने की बात कई बार कही जाती है. बहरहाल सपा सांसद का मायावती की जमकर तारीफ करना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- Railway earnings increased : कबाड़ से भर गया रेलवे का खजाना, उत्तर रेलवे ने कमाए 483 करोड़

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले

संभलः समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने मायावती के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि मायावती ने कौम के लिए काम किया है. वह एक शख्सियत हैं. उनकी देश को जरूरत है. मुस्लिम होने के नाते वह मायावती के साथ हैं. इनके बयान हमेशा काफी सुर्खियां बटोरते हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, मायावती के इस ऐलान के बाद संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मायावती ने जमकर काम किया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी पर जुल्म ज्यादती रोकने के लिए उनकी जरूरत है. वहीं, सांसद ने बताया कि 2009 में वे भी बसपा से चुनाव लड़कर जीते थे जबकि उस समय लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हार गई थी.

सपा सांसद खुले मन से मायावती की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि मायावती ने बिरादरी के लिए खूब काम किया है. वह एक शख्सियत हैं. आज देश को मायावती की जरूरत है. ओबीसी के साथ जुल्म ज्यादती रोकने के लिए आज मायावती ही जरूरत बन गई हैं. सपा सांसद ने कहा कि बहैसियत मुसलमान होने के नाते वह मायावती के साथ हैं.

सपा में रहते सांसद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तारीफ को सपा मुखिया अखिलेश यादव कितना पसंद करते हैं. वहीं, सांसद के इस बयान के कोई दूसरे मायने तो नहीं हैं. जिसमें संभल में सपा से लड़ने को मुलायम सिंह यादव के परिवार के किसी व्यक्ति के आने की बात कई बार कही जाती है. बहरहाल सपा सांसद का मायावती की जमकर तारीफ करना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- Railway earnings increased : कबाड़ से भर गया रेलवे का खजाना, उत्तर रेलवे ने कमाए 483 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.