संभलः सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बीजेपी के खिलाफ लगातार हमलावर हुए हैं. शुक्रवार को सांसद ने कहा कि बीजेपी लगातार मस्जिदों को ही टारगेट करने में लगी है. बीजेपी प्लानिंग के तहत मस्जिदों पर कार्रवाई कराने में लगी हुई है. बीजेपी को 2024 में जनता पूरी तरह से नकार देगी.
बता दें कि शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद कोर्ट (decision in Gyanvapi Mosque) का फैसला आ गया. जहां कोर्ट ने कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. इस पर हमेशा विवादों में रहने वाले संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा है कि कोई भी मुसलमान मस्जिद में शिवलिंग क्यों रखेगा. यह सब बीजेपी का काम है. बीजेपी लगातार मस्जिदों को टारगेट कर रही है. उन्होंने दावा किया कि किसी भी मस्जिद में हिंदू धर्म की कोई भी चीज नहीं है. भला कोई मुसलमान मस्जिद में हिंदू धर्म से संबंधित कोई चीज क्यों रखेगा. सपा सांसद ने कहा कि यह धार्मिक और मजहबी मामला है. इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की पूजा की जाती है. पत्थर की, सूरज की और अन्य किसी चीज की इस्लाम में इबादत नहीं होती है.
सांसद ने कहा कि बीजेपी इस समय मस्जिदों पर लगातार हमलावर है. बीजेपी प्लानिंग के साथ यह सब काम कर रही है ताकि मस्जिदों पर कार्रवाई की जा सके. सपा सांसद ने कहा कि यह देश के हित में नहीं है. न ही किसी समाज के हित में है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को पूरी तरह से नकार देगी.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज