संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक अभियुक्त सिपाहियों को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. अभियुक्त के फरार होने की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिले भर में पुलिस के अधिकारियों ने नाकाबंदी करके अभियुक्त की तलाश शुरू की. कुछ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस की जान में जान आई है. लेकिन, लापरवाही के आरोपी दो सिपहियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया.
सिपाहियों को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त के भागने की घटना संभल जनपद की सीमा के पास मुरादाबाद जिले में हुई. संभल के बहजोई थाना की पुलिस ने धनारी के रहने वाले अमर सिंह पासी नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था. जहां से रिमांड के बाद सिपाही उसे बुधवार की शाम कार से जेल ले जा रहे थे. मुरादाबाद के बिलारी थाना इलाके में अभियुक्त अमर सिंह पासी सिपाहियों को धक्का देकर भाग गया, जिसके बाद मुरादाबाद और संभल की पुलिस में हड़कंप मच गया.
नाकाबंदी करके कुछ ही घंटे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया
अभियुक्त के फरार होने के बाद संभल जिले में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. मुरादाबाद की पुलिस भी अभियुक्त की तलाश में जुट गई. बीती देर रात मशक्कत के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की जान में जान आई.
इस मामले में संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि फरार अभियुक्त अमर सिंह पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ अभिरक्षा से भागने का बिलारी थाने में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अभियुक्त अमर सिंह पासी की फरारी मामले में दो सिपाहियों दीपक और मयंक की लापरवाही सामने आई है. इसको देखते हुए दोनों लापरवाही को सस्पेंड कर दिया गया है. अभियुक्त को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा. दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रूम हीटर जलाकर सोया परिवार, मां और दो बेटियां जिंदा जलीं