संभल: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. साथ ही सपा सांसद ने पीएफआई(PFI) के समर्थन में बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा कि सरकार ने पीएफआई पर बैन लगा दिया है, तो आरएसएस पर क्यों नहीं लगाया है.
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि आरएसएस मुसलमानों पर ज्यादती कर रही है. लेकिन सरकार ने उस पर बैन नहीं लगाया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि उन्होंने अभी तक पीएफआई के किरदार के बारे में कोई शिकायत नहीं सुनी है. PFI पर बैन लगाना बीजेपी की मुसलमानों को हरसमेंट करने की चाल है. बीजेपी मुसलमानों को खौफजदा करने के लिए प्रोपेगेंडा चला रही है.
उन्होंने कहा कि पीएफआई पर सरकार ने बेवजह बैन लगा दिया. जिन पर बेवजह बैन लगाया गया है, वह इसी देश के हैं. उनमें कोई गद्दार नहीं है. शफीकुर्रहमान ने कहा कि सरकार ने आरएसएस पर तो कभी बैन नहीं लगाया है. जबकि आरएसएस जगह-जगह मुसलमानों पर जुल्म कर रही है. धर्म संसद बनाई गई, जिसमें मुसलमानों के कत्लेआम का ऐलान किया गया. लेकिन फिर भी आरएसएस को बैन नहीं किया गया. इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बातों से देश में नफरत फैलती है. उन्होंने कहा कि इस तरह से देश में हालात खराब हो रहे हैं केंद्र की जिम्मेदारी है कि वह सही जांच कराकर कार्रवाई करे.
इसे पढ़ें- UP PCS 2021 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अतुल कुमार ने किया टॉप