संभल: जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा होने से 25 यात्री घायल हो गए. तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी चालक मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें 5 की हालत गंभीर देखकर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. सभी घायल फिरोजाबाद से अमरोहा में मियां बाबा की जात करने जा रहे थे.
बस पलटने का हादसा रजपुरा थाना इलाके के गांव देवपुरा का है. यहां बुधवार सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित पलट गई. बस पलटने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. बस पलटने की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला. इस बीच मौका पाकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से बस में सवार सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. यहां 5 लोगों की हालत गंभीर बताई गई. इसके बाद सभी पांचों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.
बता दें कि बस में सवार सभी 25 यात्री घायल हुए हैं. बस में सवार सभी लोग फिरोजाबाद के हैं, जो अमरोहा में मियां बाबा की जात करने जा रहे थे. यात्रियों के मुताबिक, चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था. कई बार उससे मना किया गया. लेकिन, वह अपनी धुन में बस चला रहा था. बस की रफ्तार अधिक होने के चलते अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
यह भी पढ़ें: आगरा में मनी एक्सचेंज संचालक को गोली मारी, बदमाशों ने 17 लाख की विदेशी मुद्रा लूटी