संभल: हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एसपी सांसद शफीकुर्रहमान (MP Shafiqur Rahman Barq) बर्क एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मुसलमानों का हरासमेंट कर रही है. मुसलमान अगर तालीम हासिल करता है तो सरकार की नजर में वह गुंडा और बदमाश है. सरकार मुसलमानों को न पढ़ने देना चाहती है और न ही पढ़ाना यही नहीं मदरसों के सर्वे के नाम पर उन्हें खत्म करने पर तुली है.
संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मदरसों में हिंदू या फिर गैर मुस्लिमों के पढ़ाई पर पाबंदी की. नई गाइडलाइन जारी किए जाने पर कहा कि यह सब बीजेपी की पॉलिसी है. किसी तरह से मुल्क के हालात बिगड़े. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हमेशा से मुल्क के हालात बिगाड़ना चाहती है. हमेशा से हिंदू बच्चे किसी भी कौम, किसी भी बिरादरी के मदरसे में पढ़ते रहे हैं और आज भी उन्हें पढ़वाने में कोई एतराज नहीं करता फिर सरकार को क्यों एतराज हो रहा है? इनकी पढ़ाई पर क्यों रुकावट डाली जा रही है? कहा कि सरकार ने मदरसों के सर्वे भी करा लिए. मुसलमानों का हरासमेंट किया जा रहा है. मुसलमान अगर तालीम हासिल करें तो उनकी नजर में वह गुंडा और बदमाश नजर आता है. सरकार मुसलमानों को न पढ़ने देना चाहती है और ना ही पढ़ाना चाहती. उनके खिलाफ तरह-तरह की इंक्वायरी करके, जांचें कर के हालात बिगाड़ना चाहती है. यही नहीं सरकार मदरसों को खत्म करना चाहती है.
सांसद ने कहा कि सरकार को इस पर सोच समझकर कार्य करना चाहिए और पॉलिसी को बदलना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की रुकावट पैदा नहीं करना चाहिए. सपा सांसद ने सरकार से अपील की है कि जिस तरह से मदरसों का निजाम चलता रहा है. ठीक वैसा ही आगे भी चलता रहे. सरकार लोगों में बंटवारा कर रही है और उन्हें बांटने का काम कर रही है. कौम और बिरादरी को बांट रही है. सारा हिंदुस्तान एक है जब कभी मुल्क पर विपत्ति आती है तो सारा देश एक साथ खड़ा हो जाता है. उस समय कोई बंटवारा नहीं होता. एसपी सांसद ने हल्द्वानी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे हालात में जब वहां के लोग सड़कों पर उतरे हुए थे. घर से बेघर थे. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है. हम उसका धन्यवाद करते हैं. आज मुल्क को ऐसे ही फैसलों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- सीतापुर में दम घुटने से चार लोगों की मौत, इलाके में फैली सनसनी