ETV Bharat / state

संभल: जिला पंचायत सदस्य वार्ड 6 से हबीब अहमद के सिर सजा जीत का सेहरा - सपा प्रत्याशी हबीब अहमद

सपा प्रत्याशी हबीब अहमद 1482 मतों से जीत हासिल की है. उनके जीत की खुशी सुनते ही हबीब अहमद के समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी झूम उठे और उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंचे.

etvbharat
सपा प्रत्याशी हबीब अहमद
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:43 AM IST

संभल: जिला पंचायत उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता हबीब अहमद ने 8,174 वोटों से जीत दर्ज की है. तेजपाल सिंह ने 6,692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 5,525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर काबिज हुईं.

हबीब अहमद के सिर सजा जीत का सेहरा.

हबीब अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी तेजपाल सिंह को 1,482 मतों से करारी शिकस्त दी है. हबीब अहमद जीत की खुशी सुनते ही उनके समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की बधाई देने उनके आवास पहुंचे और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी. तेजपाल सिंह 6,692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 5,525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर रहीं.

हबीब अहमद ने जीत का श्रेय जनता और शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद को दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ा हूं. भाजपा की हार की वजह उनकी गलत नीतियां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी जीत सबके लिए है, जिसने मुझे वोट दिए हैं. जिन लोगों ने वोट नहीं भी दिए हैं उनकी लिए भी, हम सबके लिए काम करेंगे. अब बीजेपी की हार शुरू हो गई है.

संभल: जिला पंचायत उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता हबीब अहमद ने 8,174 वोटों से जीत दर्ज की है. तेजपाल सिंह ने 6,692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 5,525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर काबिज हुईं.

हबीब अहमद के सिर सजा जीत का सेहरा.

हबीब अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी तेजपाल सिंह को 1,482 मतों से करारी शिकस्त दी है. हबीब अहमद जीत की खुशी सुनते ही उनके समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की बधाई देने उनके आवास पहुंचे और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी. तेजपाल सिंह 6,692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 5,525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर रहीं.

हबीब अहमद ने जीत का श्रेय जनता और शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद को दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ा हूं. भाजपा की हार की वजह उनकी गलत नीतियां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी जीत सबके लिए है, जिसने मुझे वोट दिए हैं. जिन लोगों ने वोट नहीं भी दिए हैं उनकी लिए भी, हम सबके लिए काम करेंगे. अब बीजेपी की हार शुरू हो गई है.

Intro:उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जिला पंचायत सदस्य वार्ड 6 संभल द्वितीय में 3 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बीस हजार तीन सौ इक्यानवे मतदाताओं ने 24 मतदान केंद्रों के 61 बूथों पर वोट डाल कर किया। फैसला आने से पहले हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा था । जिसका फैसला आज किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हबीब अहमद ने अपने नाम जीत दर्ज की।


Body:संभल में आज विकासखंड जिला पंचायत सदस्य वार्ड 6 द्वितीय में 3 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बीस हजार तीन सौ इक्यानवे मतदाताओं ने 24 मतदान केंद्रों के 61 बूथों पर वोट डाला था । जिसमें घोषित हुए रिजल्ट 11 चक्कर में पूरा हुआ। हबीब अहमद ने 8174 वोट लेकर जीत अपने नाम की तेजपाल सिंह ने 6692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे वहीं 5525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर रही। हबीब अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी तेजपाल सिंह को 1482 मतों से करारी शिकस्त दी। जीत की खुशी सुनते ही हबीब अहमद के समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी झूम उठे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने हबीब अहमद को गले में हार पहनाकर जीत की बधाई दी तो वही हबीब अहमद ने अपनी जीत का श्रेय जनता और संभल विधायक इकबाल महमूद को दिया। इसके बाद अभी वह मत अपने कार्यकर्ताओं के साथ संभल विधायक इकबाल महमूद के निवास पर गए ।


Conclusion:हबीब अहमद ने बताया कि मेरी जीत का श्रेय जनता वह शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद को जाता है उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़े हैं और भाजपा की हार की वजह उनकी गलत नीतियों को बताया कहां मेरी जीत सबके लिए हैं जिसने मुझे वोट दिए हैं उनकी और जिन्होंने नहीं दिए उनकी लिए भी हम सबके लिए काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की अब बीजेपी की हार शुरू हो गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.