संभल: बदायूं के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि देश की जनता पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ है. बीजेपी इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है. वहीं बसपा सांसद दानिश अली प्रकरण में कहा कि यह अल्पसंख्यकों और दलितों का अपमान है और इसका यह सभी लोग बदला लेंगे.
सोमवार को बबराला पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने कहा कि देश की जनता अब पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ है. इंडिया गठबंधन के सभी साथी अपने-अपने प्रदेश में मजबूत हैं. उन्होंने परिणाम दिए हैं. यही वजह है कि उनकी अपने-अपने प्रदेश में सरकारें हैं. एनडीए के लोग इंडिया गठबंधन से घबराए हुए है, आखिर यह लोग एक साथ कैसे हैं? इसीलिए, इंडिया गठबंधन की मीटिंग के दिन प्रोपेगेंडा फैला दिया जाता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ने का उन्होंने 100 फीसदी दावा किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को देश की जनता का विश्वास है. क्योंकि इंडिया गठबंधन ने बड़े-बड़े काम करके दिखाएं हैं.
इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने अखिलेश सरकार के कार्यकाल के कामों को गिनाया. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बनाम बसपा सांसद दानिश अली मामले को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि यह अल्पसंख्यको, दलितों, पिछड़ों और लोकतंत्र पर विश्वास करने वालों का अपमान है. इसलिए, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े सभी लोग इस अपमान का भारतीय जनता पार्टी से बदला लेंगे. रमेश बिधूड़ी के वायरल वीडियो पर कहा कि उनकी कोई हैसियत नहीं है. इसके पीछे भाजपा है और देश का जनमानस भाजपा को सबक सिखाएगा.
यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगा इंडिया गठबंधनः अजय राय