संभलः जिले के बहजोई थाना इलाके में संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला (Deadly attack in Sambhal) कर दिया. सोमवार को पिता के खेत पर जाने के दौरान फावड़े से वार कर दिया और लहूलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया है. जानकारी होने पर परिवार के अन्य सदस्य उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए. वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी. तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बहजोई पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि किसौली गांव में सोमवार सुबह कल्याण सिंह अपने खेत पर जा रहे थे. इसी बीच उनका बेटा अनिल कुमार आ धमका. आरोप है कि अनिल ने अपने पिता पर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे कल्याण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और अचेत अवस्था में जमीन पर गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद अनिल मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में कल्याण सिंह को बहजोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि घर में संपत्ति का विवाद चल रहा है. कल्याण सिंह के दो पुत्रों सुनील और अनिल के बीच संपत्ति का विवाद है. जहां अनिल गांव में जमीन को बेचना चाहता है. लेकिन सुनील और उसके पिता संपत्ति बेचने से इंकार कर रहे हैं. इसी बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. बहजोई पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः खेत बेचने का विरोध करने पर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति फावड़े के साथ गिरफ्तार