संभल: जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मठभेड़ में पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी तस्करों की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने तस्करों के पास से तमंचा, गाड़ी और गोवंश भी बरामद किये. घायल पुलिसकर्मी और तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी के जंगल में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर बड़ी घटना को अंजाम देने आए हैं. इन तस्करों ने जनपद मुरादाबाद और अमरोहा में भी गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया था. मुरादाबाद पुलिस इन गौ तस्करों के पीछे लगी हुई थी. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी अर्जुन के बाएं हाथ में गोली लग गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 तस्कर सैफ अली खान और शान मोहम्मद के पैरों में गोली लग गई. दोनों बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इस दौरान घायल पुलिसकर्मी और तस्करों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 2 तमंचा, खोखा कारतूस एवं 2 बड़े वाहन के अलावा एक गोवंशीय पशु बरामद किये. पुलिस काबिंग के दौरान गिरफ्तार तस्करों के गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने कुल 6 तस्करों को दबोच लिया. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में कार की मैट के नीचे मिले सात करोड़ के सोने के बिस्कुट