सहारनपुर: जनपद में एक युवक को नहर किनारे सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश शुरू कर दी है. अब तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक चंडीगढ़ से अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था.
क्या है पूरा मामला-
- मामला थाना कुतुबशेर इलाके के पूर्वी यमुना नहर का है.
- बीते गुरुवार की शाम एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई.
- नहर में डूबने वाला युवक चंडीगढ़ से सहारनपुर रिश्तेदारी में आया हुआ था.
- युवक अपने एक साथी के साथ थाना कुतुबशेर इलाके के पूर्वी यमुना नहर पर पहुंच गया.
- जब वह दोनों नहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे तभी अचानक पैर फिसलने से वे नहर में गिर गए.
- बताया जा रहा है कि युवकों को वहां मौजूद लोगों ने मना भी किया था, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी.
पूर्वी यमुना नहर में युवक के डूबने की यह पहली घटना नही है. यहां आए दिन घटनाए होती रहती हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने नहर में नहाने और सेल्फी नही लेने की हिदायत के बोर्ड लगाए हुए हैं. बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नही है और हादसे का शिकार हो रहे हैं.
पुलिस ने नहर किनारे बैरीकेडिंग लगाकर नहर से दूर रहने की हिदायत के बोर्ड भी लगाए हुए हैं. बावजूद इसके सेल्फी के शौकीन जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नही आ रहे. गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक शव का कोई सुराग नहीं लगा है.
-रजनीश कुमार उपाध्याय, सीओ प्रथम