सहारनपुर: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सरकारी विभाग से बैटरी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी की बैटरी और गैस सिलेंडर बरामद किये गए हैं.
बीते 9 फरवरी को एस.डी.ओ मन कुमार पुत्र चौहड सिंह ने थाना सदर बाजार में एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि रात्रि में दूरसंचार केंद्र बत्रा तिराहा माधवनगर से बैटरी और दो सिलेंडर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए गए. इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
एसपी सिटी विनीत भटनागर और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम रजनीश कुमार उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पहलवान पीर के पास से उक्त घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों की पहचान नीटू उर्फ चंद्र किरण पुत्र इसम सिंह निवासी मोहद्दीनपुर थाना नकुड, अजीम पुत्र इस्लाम निवासी खजूर हेडी थाना नकुड के रूप में की गई. पकड़े गए आरोपियों से पुलसि ने चोरी में प्रयुक्त की जाने वाला वाहन भी जब्त किया है.
भीड़ का और पुलिस के दूसरे जगह इंगेज होने का फायदा उठा कर चोरों ने बीएसएनएल से कुछ बैटरी चोरी किए थे. पुलिस ने इसमें बहुत जल्द कार्रवाई करते हुए इन मुजरिमों को स्थानीय लोगों और सीसीटीवी से पहचाना है. इसको चैलेंज मानते हुए इसमें जल्द से जल्द बरामदगी की है.
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी
इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के रुझानों पर भड़के वसीम रिजवी, कहा- ओवैसी भाइयों को केजरीवाल की जीत मुबारक हो