सहारनपुर: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. देवबंद स्टेट हाईवे पर स्थित गांव सैनपुर के निकट ट्रक का टायर बदल रहे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की तेज रफ्तार कार ने जान ले ली. वहीं कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम स्टेट हाईवे स्थित गांव सैनपुर के निकट मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहा ट्रक पंक्चर हो गया था. इस दौरान जब चालक और क्लीनर ट्रक का पहिया बदल रहे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं हादसा देख कार चालक कुछ ही दूरी पर कार छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं काफी कोशिश के बाद भी शवों का शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः-मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मामले पर डीजे कोर्ट में आज होगी सुनवाई