सहारनपुर: जिले में सेंट्रो कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के गंदेवड़-हथनीकुंड मार्ग पर आलमपुर घूम के पास एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार से आ रही सेंट्रो कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों को जिले के सीएचसी में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. बता दें कि थाना मिर्जापुर इलाके के गांव सिकंदरपुर निवासी बलराज और कुलदीप किसी काम से बेहट गए थे. वे काम निपटाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
हादसे में बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया था. दोनों युवकों की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है.