सहारनपुर: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के जड़ौदा पांडा गांव के जंगल में घूम रहे सांभर के बच्चे का अज्ञात शिकारियों ने शिकार किया. सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर आग में भून रहे जंगली सांभर के शव को बरामद किया. वहीं मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने सांभर के शव का परीक्षण किया. मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मामला जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के जड़ौदा पांडा गांव का है. यहां कुछ लोगों ने जंगल में सांभर के बच्चे को मार दिया और शव को घर पर लाकर उसको भून रहे थे. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम ने सांभर के शव को कब्जे में ले लिया और उसका डॉक्टर परीक्षण किया. सांभर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक वीके जैन ने बताया कि सांभर का बच्चे को कुत्तों ने नोंचकर घायल कर दिया था. कुछ लोगों द्वारा उसको घर लाकर भूना जा रहा था. जिन लोगों द्वारा यह कार्य किया गया है, उन लोगों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: अस्पताल में खाना बनाने वाली महिला की बेटी मिली कोरोना पॉजिटिव