सहारनपुर: अयोध्या मामले में जल्द फैसला आने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जनपद के कईं कस्बों सहित शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च किया है. वहीं जिले में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही साथ ड्रोन कैमरे से पूरे जिले की निगरानी भी की जा रही है.
- अयोध्या फेसले को लेकर जिले में धारा 144 लागू.
- ड्रोन कैमरे की जा रही पूरे जिले की निगरानी.
- जिले के आलाधिकारियों ने पैरामिलिट्री जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.
इस संबंध में एडीएम प्रशासन एस.बी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के हर पहलु पर ध्यान दिया गया है और लगातार सारे क्षेत्रों में शांति बैठकें की जा रही है. पुलिस और प्रशासन मिलकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं. शुक्रवार को कमिश्नर और जिलाधिकारी महोदय ने इंटर डिपार्टमेंटल कोर्डिनेशन की बैठक की है,जिसमें सेना के अधिकारियों से भी कोर्डिनेशन किया गया है.
पढ़ें: अयोध्या विवाद पर फैसला: अमन चैन कायम रखने के लिए सहारनपुर में मदरसों में की गई दुआ