सहारनपुर: नकुड थाना क्षेत्र में एक मकान में मोमबत्ती से आग लगने से महिला सहित दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में तीनों के शवों को बमुश्किल घर से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- नकुड थाना क्षेत्र के मोहल्ला बंजारन में सलीम का परिवार रहता है.
- बीती रात सलीम किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था.
- घर में सलीम की पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे.
- सलीम की पत्नी ने घर में रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई और सोते वक्त मोमबत्ती को बुझाना भूल गई.
- धीरे-धीरे मोमबत्ती ने घर में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया.
- सामान चपेट में आने से घर में आग लग गई.
- कमरे का दरवाजा बंद होने की वजह से सलीम की पत्नी मुन्नी, बेटी अलीशा और आलिया की दम घुटने से मौत हो गई.
- पड़ोसियों ने घर में लगी आग को देखा तो दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला.
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मुन्नी नाम की महिला कपड़ा सिलाई का काम करती थी. रात के समय मुन्नी द्वारा घर में मोमबत्ती जलाई गई थी और सोते समय वह मोमबत्ती बुझाना भूल गई. रात में कपड़ों में आग लग गई. घर का दरवाजा बंद होने के कारण मुन्नी और दोनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई.