सहारनपुर: जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व सभासद डॉ. किशनलाल अरोड़ा के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही थाना सरसावा में लाखों की चोरी का मामला सामने आया था. उस मामले का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.
जाने पूरा मामला-
सरसावा थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित पूर्व सभासद डॉ. किशनलाल अरोड़ा के मकान में दिन के उजाले में लाखों की चोरी हो गई. पीड़ित ने बताया कि शाम चार बजे वह घर से चाय पीकर दुकान चले गए थे. इसके बाद शाम के करीब साढ़े छह बजे वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सारा नकदी और जेवर गायब थे. किशनलाल के मुताबिक घर में रखी करीब 70 हजार की नकदी और गहने चुरा ले गए.
डॉ. किशनलाल ने बताया कि घर की एक खिड़की टूटी थी. उसे देखकर ऐसा लगता है कि चोर खिड़की के रास्ते ही घर में दाखिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित किशनलाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.