सहारनपुर: देवबंद के राजकीय महाविद्यालय की टॉपर छात्रा इरा शर्मा को विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत शनिवार को एक दिन का प्राचार्य बनाया गया. एक दिन की प्राचार्य ने कॉलेज में रिकॉर्ड व अभिलेखों की जांच की और शिक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
सीएम योगी द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. इसके तहत देवबंद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की टॉपर छात्रा इरा शर्मा को विद्यालय स्टाफ ने एक दिन का प्राचार्य नियुक्त किया. एक दिन की प्राचार्य इरा शर्मा ने सभी शिक्षकों को शिक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए. साथ ही महाविद्यालय के सभी रिकॉर्ड और अभिलेखों की जांच की.
छात्रा इरा शर्मा ने बताया कि एक दिन की प्राचार्य बनकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है. इरा ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया. साथ ही अपने साथी विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान भी किया, ताकि उन्हें भी बेहतर अवसर प्राप्त हो सके.
महाविद्यालय के हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कुसुमलता ने बताया कि इरा शर्मा विद्यालय की मेहनती और लगनशील छात्रा हैं, इसलिये उन्हें एक दिन का प्राचार्य नियुक्त किया गया है. सीएम योगी के इस तरह की योजनाओं के जरिए विद्यार्थियों में और अधिक मेहनत करने की चाहत जाग रही है.