सहारनपुर/बुलंदशहर: कोतवाली बेहट इलाके के गांव साढौली भूड़ में देर रात आए आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. तूफान से टीनशेडनुमा मकान धराशाई हो गया. मलबे के नीचे दब कर एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. परिजनों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला. सूचना के बावजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: मस्जिद के इमाम को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 घायल, हिरासत में 6 लोग
दंपति की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका.
बुलंदशहर के ग़ुलावठी में तीन मंजिला मकान जमींदोज
बुलंदशहर जिले के गुलावठी में शनिवार की रात को सर्राफा बाजार में सराफा कारोबारी का ताराचंद वर्मा का तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया. मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. मलबे को हटाने का कार्य शुरू हो गया है. मकान गिरने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई.
इसे भी पढ़ें: Black Fungus: बुलंदशहर में हुई पहली मौत, चार में मिला था संक्रमण
मकान गिरने से मलबा रास्ते पर गिर गया, जिससे आवागमन भी प्रभवित हो गया. रास्ता होने की वजह से राहगीरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिनका यह मकान है, वे सभी सुरक्षित हैं.
करीब छह महीने पूर्व खोदी गई थी नींव
स्थानीय लोगों का कहना है कि खाली पड़े प्लॉट की नींव करीब छह महीने पूर्व खोदी गई थी, जिससे उसमें जलभराव हो रहा था.