सहारनपुर: मामला जिले के कस्बा गंगोह का है. जहां पुलिस ने दबिश देकर गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार किया था. गोकशी के आरोपी ने दबिश के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया था, जिसका बदला लेने के लिए सिपाही ने आरोपी की डंडों से पिटाई की है. वकीलों की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के कस्बा गंगोह का है.
- जहां पुलिस ने दबिश देकर गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार किया था.
- दबिश के दौरान आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था .
- पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
- आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था.
- न्यायालय ने गोकशी के आरोप में युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
- बुधवार को पुलिस इस आरोपी को पेशी के लिए जेल से न्यायालय लेकर आई थी.
- न्यायालय परिसर की हवालात में सिपाही ने गोकशी के आरोपी की पिटाई कर दी.
- आरोपी सिपाही पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.
ये बुधवार की घटना है, जो संज्ञान में आई है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हुई है. कुछ रिमांडशुदा मुजरिम जो माननीय न्यायालय के लॉकअप में थे, उनको जिन पुलिसकर्मियों के निगरानी में रखा गया था. उन पुलिसकर्मियों द्वारा मुजरिमों की मारपीट की गई है. मामले के मुख्य आरोपी को निलंबित कर शेष की जांच की जा रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी