सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुए होमगार्ड ड्यूटी घोटाले से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है और इस घोटाले की गूंज अन्य जिलों में भी देखने को मिली है. इसके तहत सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य स्टाफ को ड्यूटी पर तैनात सभी होमगार्डो की जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी ने कहा है कि होमगार्ड ड्यूटी में कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानिए एसएसपी ने क्या कहा
- एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी ने बताया कि नोएडा होमगार्ड ड्यूटी घोटाला प्रकरण के बाद डीजीपी के निर्देशानुसार हमारे द्वारा मैन पावर की जांच की जा चुकी है.
- मेरे द्वारा एक बार सभी एसएचओ और ऑफिस के स्टाफ को एक निर्देश जारी किया है.
- निर्देश है कि एक-एक होमगार्ड को फिजिकली वेरीफाई करें और उनके अटेंडेंस की भी जांच करें.
- जो होमगार्ड कमांडेंट से सूची जारी हुई है, उसको भी क्रॉस वेरीफाई करके एक प्रमाण पत्र देने के लिए भी मेरे द्वारा कहा गया है.
- जांच के आधार पर जो भी तथ्य पाए जाएंगे उसके आधार पर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.