सहारनपुर: अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद जिले में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. शरारती तत्वों और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. इसके तहत सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जिले के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया और पुलिस की मुस्तैदी को जांचा-परखा.
- अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद से पुलिस-प्रशासन शहर और देहात क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद है.
- सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
- जनपद के शहर और देहात क्षेत्र में माहौल पहले के जैसा ही है.
- पुलिस-प्रशासन अभी भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
- जिले के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सोमवार को पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया.
फैसले से पहले और बाद में स्थिति जस की तस है. जिले वासी बिल्कुल भाईचारे की तरह ही रह रहे हैं. फैसले के बाद से ही स्थानीय पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगाया गया है. लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने काम पर जा रहे हैं. पुलिस -प्रशासन की निगाहें अराजकतत्वों पर बनी हुई हैं.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी