सहारनपुर: निजामुद्दीन मरकज की जमात में 25 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अलर्ट जारी हो गया है. इसके बाद उन लोगों की तलाश की जा रही है, जो जमात में शामिल हुए थे. सहारनपुर मंडल में ऐसे 39 लोगों के आने की जानकारी मिली है.
इस संबंध में सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सहारनपुर रेंज में जमात के 39 लोगों के आने की जानकारी मिली है. सभी को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं.डीजीपी मुख्यालय से मिली लिस्ट के अनुसार सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व देवबंद के 39 लोग ऐसे हैं, जो निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे और अभी वह इन सभी जिलों में कहीं छुपे हुए हैं.
इन सभी की तलाश के लिए सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने रेंज के सभी पुलिस कप्तानों को इन्हें ढूंढने का आदेश दिए हैं.साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को ढूंढ कर उनकी स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही उन्हें क्वॉरेंटाइन करवाया जाएगा.
बता दें कि सहारनपुर मंडल में अब तक शामली में ही कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला था, लेकिन इन 39 लोगों की लिस्ट जारी होने के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. इसी को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय से पश्चिमी यूपी के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: कोरोना पॉजिटिव युवक के पांच परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि, मचा हड़कंप