सहारनपुर : जिला सहारनपुर शनिवार की शाम उस वक़्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा जब अलग अलग दो स्थानों पर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी और चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये बदमाश सहारनपुर के विकास कालोनी से एक लाख रुपये लूट कर भाग रहे थे.
दो बाइकों पर सवार चार बदमाश विकास कालोनी निवासी नरेंद्र से एक लाख रुपये लूट कर भाग रहे थे. लूट की सूचना मिलते ही जनपद की पुलिस अलर्ट हो गई. क्राइम ब्रांच और सदर बाजार पुलिस ने दो बदमाशों को शेखपुरा के पास घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक सिपाही और दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिरासत में ले लिया गया है.
वहीं दो बदमाश देवबंद की ओर भाग गए. वायरलैस पर दिए मैसेज के बाद सीओ देवबंद ने नाकेबंदी कर भारी पुलिस बल के साथ गांव साखन के पास भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस की नजर सामने से आ रहे दो बाइक सवार संदिग्धों पड़ी तो पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश देवबंद पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए जंगल में घुस गए.
इसके बाद क्राइम ब्रांच और देवबंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को मौके से हिरासत में लेते हुए सहारनपुर स्थित सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो तमंचे, और एक बैग बरामद किया है.
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शिवराज निवासी लखीमपुर खिरी, सुनील मुरादाबाद है. दोनों आरोपित किराए पर मकान लेकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. ये इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.