ETV Bharat / state

सहारनपुर: बसपा सांसद ने परिवार समेत प्लाज्मा दान करने की जताई इच्छा - coronavirus in saharanpur

सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान परिजनों सहित कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट आए हैं. जिसके बाद सांसद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर परिवार सहित प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है. सांसद ने कहा कि कोरोना को मात देने के बाद वे और उनका परिवार पूरी तरह स्वस्थ है.

saharanpur news
बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्लाज्मा दान करने की जतायी इच्छा
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर सीट से बसपा के लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखकर प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है. सांसद ने कहा कि कोरोना से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए वह और उनका परिवार प्लाज्मा दान करने को तैयार हैं.

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पत्र में लिखा कि वैश्विक महामारी Covid-19 में भारत सरकार की तरफ से लगाये गए लॉकडाउन में मैं और मेरा परिवार जरूरतमन्दों की खिदमत करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद हम सभी को शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती किया गया था. बीएसपी सांसद ने कहा उपचार के बाद मैं और मेरा परिवार स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. इसी संबंध में मैं और मेरा परिवार कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने को तैयार हैं.

saharanpur news
प्लाज्मा दान करने के लिए बसपा सांसद ने लिखा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र.

सांसद ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश सिंह मर्तोलिया के कुशल निर्देशन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने हमारा उपचार किया. मेडिकल कॉलेज में हमारी देख रेख कर रहे समस्त डॉक्टरों, नर्स बहनों, वार्ड बॉय सहित अन्य स्टाफ की सेवाएं एवं व्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा है. उपचार के बाद मैं और मेरा परिवार स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं.

सांसद ने कहा कि वह दुआ करते हैं कि देश भर में इस बीमारी से संक्रमित उपचाराधीन सभी लोग जल्दी ठीक हो जाएं. इसी सम्बन्ध में वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के उपचार और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्लाज्मा दान करने को तैयार हैं. इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य उन्हें प्लाज्मा दान करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें.

सहारनपुर: सहारनपुर सीट से बसपा के लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखकर प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है. सांसद ने कहा कि कोरोना से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए वह और उनका परिवार प्लाज्मा दान करने को तैयार हैं.

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पत्र में लिखा कि वैश्विक महामारी Covid-19 में भारत सरकार की तरफ से लगाये गए लॉकडाउन में मैं और मेरा परिवार जरूरतमन्दों की खिदमत करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद हम सभी को शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती किया गया था. बीएसपी सांसद ने कहा उपचार के बाद मैं और मेरा परिवार स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. इसी संबंध में मैं और मेरा परिवार कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने को तैयार हैं.

saharanpur news
प्लाज्मा दान करने के लिए बसपा सांसद ने लिखा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र.

सांसद ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश सिंह मर्तोलिया के कुशल निर्देशन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने हमारा उपचार किया. मेडिकल कॉलेज में हमारी देख रेख कर रहे समस्त डॉक्टरों, नर्स बहनों, वार्ड बॉय सहित अन्य स्टाफ की सेवाएं एवं व्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा है. उपचार के बाद मैं और मेरा परिवार स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं.

सांसद ने कहा कि वह दुआ करते हैं कि देश भर में इस बीमारी से संक्रमित उपचाराधीन सभी लोग जल्दी ठीक हो जाएं. इसी सम्बन्ध में वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के उपचार और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्लाज्मा दान करने को तैयार हैं. इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य उन्हें प्लाज्मा दान करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.