सहारनपुरः बेहट तहसील क्षेत्र में गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक शाहबाज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक शाहबाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष बीनू कुमार ने बताया कि दिल्ली देहरादून हाईवे पर शेरपुर अड्डे के पास सड़क बन रही है. जिसकी वजह से रूट डायवर्ट कर दिया गया है. गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार सहारनपुर से बिहारीगढ़ की तरफ तेजी से आ रही थी. इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की तोड़ कर घायलों को बाहर निकालकर नजदीक के सीएचसी फतेहपुर में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग शादी के लिए दोस्तों के साथ सहारनपुर से कपड़ा खरीद कर लौट रहे थे. इस हादसे में गांव तेलपुरा थाना बुग्गावाला निवासी शाहबाज (20) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि इसी गांव के रहने वाले सादिक की हालत गंभीर बताते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जबकि घायल सरफराज व मंसूर अली को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है.