सहारनपुर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जनपद में अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंचकर मां भगवती के दर्शन किए. साथ ही मां के चरणों में प्रसाद चढ़ा कर मन्नते मांगी. इस दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
दरअसल,केंद्र केंद्रीय रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव का काफिला करीब सुबह 10:00 बजे भूरा देव मंदिर पर पहुंचा और दर्शन किए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां के दर्शन कर प्रसाद चढ़ा कर देश में सुख-शांति की मन्नते मांगी.
यह भी पढ़ें- रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सहारनपुर के लिए की कई घोषणाएं, गिनाईं रेलवे की उपलब्धियां
वहीं, इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश सैनी, मोहित बेनीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, भाजपा के युवा नेता एवं समाजसेवी संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल, अखिलेश बंसल,विजेंद्र सैनी, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौहान,हंसराज गौतम, गौरव राणा, भाजपा के जिला कोषा अध्यक्ष अनिल सिंघल, डीके शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी, विजय सैनी, राकेश गाबा आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप