सहारनपुरः यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. डीजीपी ओपी सिंह ने 15 जनपदों के रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी दरों पर इलाज कराने की पहल की है. सहारनपुर जिले की बात करे तो यहां तीन प्राइवेट अस्पतालों के साथ अनुबंध कराया है. यूपी पुलिस की इस पहल की जहां स्थानीय अधिकारी सराहना कर रहे है. वहीं रिटायर्ड हो चुके पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें- सहारनपुर: दो पक्षों की मारपीट में एक युवक की मौत
तीन निजी अस्पतालों से हुआ हैं अनुबंध
रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की बैठक लेते हुए रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उनका समुचित समाधान किया जाएगा. वहीं बैठक में सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याओं से नोडल अधिकारी को अवगत कराया. एसपी देहात ने चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बताया कि डीजीपी महोदय ने एक आदेश पारित किया गया है. जिसमें सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को भी सरकारी दरों पर निजी चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.