ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:14 PM IST

15:37 April 07

मुठभेड़ में एक सिपाही घायल

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली

सहारनपुर : जिले में गुरुवार को कुतुबशेर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई, जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. घटना कुतुबशेर थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव के पास जंगल की है.

पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़ के दौरान जमकर गोलियां चलीं. फायरिंग के दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. वहीं बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली सिपाही अभिषेक के हाथ से छूकर निकल गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 बदमाश भागने में सफल हो गए.

घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की बाइक, नगदी और कई तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली समेत कई जनपदों में 20 से ज्यादा लूट की घटनाओं को कबूल किया है. पकड़ा गए एक बदमाश शुभम का नाम थाना कुतुबशेर में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली समेत पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में बदमाशों ने 20 से ज्यादा स्थानों पर लूटपाट करने की बात स्वीकार की है. पकड़े गए बदमाश शुभम निवासी इस्माइलपुर, थाना कुतुबशेर और विनीश निवासी खैरसाल, थाना गंगोह के रहने वाले हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई थानों में लूट, चोरी के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

इसे पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार

क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

15:37 April 07

मुठभेड़ में एक सिपाही घायल

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली

सहारनपुर : जिले में गुरुवार को कुतुबशेर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई, जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. घटना कुतुबशेर थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव के पास जंगल की है.

पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़ के दौरान जमकर गोलियां चलीं. फायरिंग के दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. वहीं बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली सिपाही अभिषेक के हाथ से छूकर निकल गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 बदमाश भागने में सफल हो गए.

घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की बाइक, नगदी और कई तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली समेत कई जनपदों में 20 से ज्यादा लूट की घटनाओं को कबूल किया है. पकड़ा गए एक बदमाश शुभम का नाम थाना कुतुबशेर में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली समेत पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में बदमाशों ने 20 से ज्यादा स्थानों पर लूटपाट करने की बात स्वीकार की है. पकड़े गए बदमाश शुभम निवासी इस्माइलपुर, थाना कुतुबशेर और विनीश निवासी खैरसाल, थाना गंगोह के रहने वाले हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई थानों में लूट, चोरी के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

इसे पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार

क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.