सहारनपुर: जिले के थाना मिर्जापुर अंतर्गत ग्राम सफीपुर गेट के पास गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के माल भी बरामद किए हैं.
दो शातिर चोर गिरफ्तार
एसएसपी हारनपुर दिनेश कुमार पी व एसपी देहात के निर्देश पर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया है. अभियान के तहत थाना मिर्जापुर पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों की पहचान हुसैन मलकपुर गांव निवासी राकेश व काक्का के रूप में हुई है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के जेवरात, एक देशी तमंचा, कारतूस व तीस हजार नगद बरामद किया है. दोनों चोरों का चालान कर जेल भेज दिया गया है.