सहारनपुरः थाना सदर बाजार क्षेत्र में पन्नालाल ज्वेलर्स की दुकान बीते 15 मार्च को हुई घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.
क्या है पूरा मामलाः
- घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
- बाइक सवार तीन युवकों ने ज्वेलर्स की दुकान पर रेकी करते हुए लूट करने की योजना बनाई थी.
- दोनों युवकों ने लूटपाट के इरादे से दुकान पर मौजूद महिला पर चाकू से वार किया और अपने इरादे में कामयाब ना होता देख मौके से फरार हो गए.
- यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसको लेकर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी थी.
- पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है.
- पुलिस को आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व धारदार हथियार बरामद किया है,
पकड़े गए दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और अपने नशे की लत पूर्ति के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पकड़े गए दो अभियुक्तों में एक बीटेक तो दूसरा इंटर का छात्र है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी