सहारनपुर : पीएम मोदी ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद को उनके विवादित बयान का पांच साल बाद जवाब दिया है. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद ने पीएम मोदी की बोटी बोटी करने की धमकी दी थी. हालांकि उन्हें अपने इस बयान के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन महामिलावटी लोगों के आचरण से पता चलता है कि सत्ता में आने पर वे कैसे काम करेंगे. पिछड़ों के हितों की रक्षा कभी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि याद रखिये कांग्रेस हमेशा से पिछड़ों की विरोधी रही है. संसद में राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था, कांग्रेस को ओबीसी कमीशन से भी ऐतराज है. आगे उन्होंने कहा कि आपके इस चौकीदार के लिए किसान हो, जवान हो या फिर नौजवान सब को सुरक्षा, सब की समृद्धि और सबको सम्मान, यही हमारा लक्ष्य रहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे यानि राहुल गांधी के बड़े चहेते हैं. वो बोटी बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी बेटी को सुरक्षा व सम्मान देने वाले लोग हैं. स्कूल में अलग शौचालय, घर-घर में इज्जत, घर मे मुफ्त गैस कनेक्शन, महिलाओं के नाम पर अपना पक्का घर ये बेटी का सम्मान है. उन्होंने कहा कि यूपी की 90 लाख बेटियों को मुद्रा के रोल दिए गए, सुकन्या योजना के तहत 17 लाख बैंक खाते खुलवाए गए. बेटियों पर अत्याचार करने वाले को फांसी के फंदे पर लटकाने की व्यवस्था भी बेटियों की सुरक्षा में उठाया गया कदम है.
मुस्लिम महिलाओं की हज यात्रा को लेकर पीएम मोदी बोले कि मुस्लिम बहनों को मेहरम के बिना हज यात्रा ये बेटियों का सम्मान है. मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के कुचक्र से मुक्ति देने का संकल्प भी बेटियों का सम्मान बचाने ओर उनके जीवन को सुरक्षित करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी मुस्लिम बेटियों को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि कांग्रेस, सपा और बपसा के राज में मुस्लिम महिलाओं का शोषण जारी रहेगा. वो कभी आपकी मदद नही करेंगे. ये लोग हमारे अध्यादेश को कभी पारित नहीं होने देंगे. बोटी बोटी करने की सोचने वाले बेटियों की नहीं सोच सकते क्योंकि जिस पार्टी से वो हैं उस पार्टी की नीयत में ही खोट है.