सहारनपुर: जिले के थाना मंडी में चोर ने सब्जी मंडी के एक गोदाम से प्याज के बोरे पर हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: उपचुनाव से पहले मायावती को लगा झटका, BSP के कई नेता BJP में शामिल
प्याज की हुई चोरी
- मामला जिले के थाना मंडी इलाके का है.
- सब्जी मंडी में मोहम्मद बिलाल का प्याज का स्टॉक लगा हुआ है.
- दो दिन पहले रात के समय चोर ने बिलाल के स्टॉक से कई बोरे प्याज चोरी कर लिए.
- बिलाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया.
इन दिनों प्याज के महंगे होने के चलते चोर ने गोदाम से प्याज चोरी किए हैं ताकि प्याज बेचकर धन कमाया जा सके. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त गोदाम मालिक बिलाल के यहां का ही कर्मचारी है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी का प्याज भी बरामद कर लिया गया है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी